नेताजी सुभाष मंच के चुनाव में सत्यनारायण पटेल संयोजक, मदन परमालिया अध्यक्ष चुने गए
Last Updated: January 11, 2024 " 08:14 pm"
इन्दौर : ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा देने वाले देश के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती को मनाए जाने के उद्देश्य को लेकर सुभाष मंच द्वारा बैठक बुलाई गई। इस दौरान नेताजी सुभाष मंच के पदाधिकारियों का सर्वानुमति से चयन किया गया।इसमें पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल संयोजक और मदन परमालिया पुन: अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष विशाल आमणापुरकर, महासचिव विजय सिंह राठौर, सचिव गणेश वर्मा, सहसचिव संजय जयंत, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार जैन मनोनीत हुए। संरक्षक मंडल में सर्वश्री आनंद मोहन माथुर, सज्जनसिंह वर्मा, अर्चना जायसवाल, मनोहर धवन आदि को चुना गया।
नेताजी सुभाष जयंती पर होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम।
पदाधिकारियों के चयन के बाद 23 जनवरी को सुभाष जयंती से चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने निर्णय लिया गया, जिसमें 23 जनवरी को 5 विभुतियों को नेताजी सुभाष अलंकरण से नवाजा जाएगा। 24 जनवरी को शहीद और सैनानियों की स्मृति में पौधारोपण, 25 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर उनका स्वागत एवं उनके नाम की पट्टिका लगाई जाएगी।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्र ध्वज वितरण कर मनाया जाएगा।