इंदौर : कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही कमीं सुखद संकेत दे रही है। बुधवार को संक्रमित मामलों की संख्या 20 से भी नीचे पहुंच गई। एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है। इस बीच नई गाइडलाइन में सिनेमा हॉल व थियेटर ज्यादा क्षमता के साथ चलाने व स्वीमिंग पुल आम लोगों के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है।
18 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 17 सौ सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन सहित 2665 सैम्पलों की जांच की गई। 2644 निगेटिव पाए गए। 18 पॉजिटिव मिले। रिपीट पॉजिटिव 3 निकले। आज दिनांक तक कुल 770600 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। इनमें कुल 57377 पॉजिटिव पाए गए।इनमें 98 फीसदी रिकवर हो चुके हैं।
41 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 41 मरीज कोरोना मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। इन्हें मिलाकर अब तक 56000 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। अब सिर्फ 453 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोई नई डेथ नहीं।
कोरोना से बीते एक सप्ताह से किसी की मौत नहीं हुई है। ये कोरोना की विदाई का सुखद संकेत है। अभी तक कुल 924 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है।