इंदौर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विजयनगर चौराहा स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 67 वी पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ऐसे सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वैसे सच्ची श्रद्धांजलि उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उस दिन दी थी, जिस दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई ।
उन्होंने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी नेहरूजी के मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री थे, लेकिन नेहरू की तुष्टीकरण की नीति के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके पश्चात उस समय के हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, और आज वही जनसंघ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के रूप में कार्य कर रहा है। इसके पीछे हमारी अखंड विचारधारा है।
विजयवर्गीय ने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। उनके जैसे राष्ट्र सेवक होना संभव नहीं है। तत्कालिक सरकार की गलती से कश्मीर में इस तरह की विघटनकारी शक्तियों ने जन्म लिया एवं आधा कश्मीर पड़ौसी देश को चला गया। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का कश्मीर के लिए किया गया संघर्ष किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर कश्मीर को बचाने का प्रयास किया।
संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रारंभ से ही प्रखर बुद्धि वाले व श्रेष्ठ वक्ता थे। उन्होंने अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित की थी। डॉ मुख़र्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, जयदीप जैन, अभिषेक बबलू शर्मा, जयंत भिसे, नानुराम कुमावत, हरप्रीतसिंह बक्षी, मुकेश मंगल, संदीप दुबे, विजय मालानी, मुन्नालाल यादव, सुरेश कुरबाडे़, वीरेंद्र व्यास, ज्योति तोमर , शैलजा मिश्रा, कंचन गिदवानी, तमन्ना कैरो, ललित पोरवाल, सतपालसिंह खालसा, अश्विनी शुक्ला, सुधीर देड़गे, सरोज चौहान, रोहित चौधरी, विजय परिहार, सुनील वर्मा, अंकित यादव सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष कमल वाघेला ने किया। आभार मंडल अध्यक्ष पिंटू चौधरी ने माना।
पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए दिया था अपने प्राणों का बलिदान- विजयवर्गीय
Last Updated: June 23, 2020 " 06:04 pm"
Facebook Comments