परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर पुलिस आरक्षक बना जालसाज कटनी से गिरफ्तार

  
Last Updated:  March 20, 2017 " 08:11 am"

?सतना।? पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में अपनी जगह किसी और को शामिल करवा कर सफलता हासिल करने वाले जालसाज की पोल खुली । फिजिकल टेस्ट और एक साल की ट्रेनिंग के बाद कटनी में पदस्थ आरक्षक टिंकू कुमार यादव पुत्र अरविंद कुमार यादव 22वर्ष निवासी बरौंधा थाना शम्भूगंज जिला आरा बिहार की जालसाजी भोपाल में व्यापम के विशेषज्ञों व्दारा आवेदन पत्र और उत्तरपुस्तिका के मिलान के दौरान हैंड राइटिंग में पकडा अंतर ।तब कटनी एसपी शशिकांत शुक्ला को अवगत कराते हुये कोतवाली में जीरो पर धारा 419, 420 आईपीसी व परीक्षा अधिनियम के तहत दर्ज कराया मुकदमा । परीक्षा केन्द्र कोलगवां थाना अन्दर घूरडांग हायर सेकेंडरी स्कूल थी लिहाज केस यहां ट्रांसफर कर दिया गया।कोलगवां पुलिस आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लेकर कर रही है पूछताछ ।आरक्षक के बदले परीक्षा में शामिल हुये मुन्ना भाई तक पहुंचने की कोशिश जारी ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *