इंदौर : धोखाधडी के प्रकरण के फरार व इनामी आरोपी को क्राईम ब्रॉच इंदौर ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 10 लाख रूपये से अधिक की धोखाधडी कर फरार हो गया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि- थाना अपराध शाखा जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 13/2020 धारा 420, 406 भादवि का फरार व 5,000 रूपये का इनामी आरोपी, कृष्णा नगर नादिया पश्चिम बंगाल में है। सूचना पर क्राइम ब्राँच इंदौर की टीम पश्चिम बंगाल रवाना की गई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतारसी करते हुए फरार आरोपी सुमंता चटर्जी पिता सुजीत चटर्जी उम्र 39 साल निवासी 10- डी , टावर नम्बर 02 सृष्टि काम्पलेक्स कृष्णा नगर थाना कोतवाली जिला नांदिया पश्चिम बंगाल स्थाई पता—ग्राम बासपारा तहसील खरदा नार्थ 24 परगना पंश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विवेचना की जा रही है। आरोपी सुमांता चटर्जी पर होटल के करीब 10.5 लाख रूपये की धोखाधडी कर गबन करने का आरोप है । आरोपी से उक्त पैसे के हेर फेर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लाया गया गबन का इनामी आरोपी
Last Updated: February 12, 2022 " 01:25 pm"
Facebook Comments