इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के नए जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। उन्हें पूर्व वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने चार्ज सौंपा। श्री जयंत को अहमदाबाद मंडल का वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी बनाया गया है। वे बुधवार को वहां पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।
गुलदस्ता देकर किया स्वागत।
नवागत पीआरओ खेमराज मीणा को चार्ज सौंपने के साथ पूर्व सीनियर पीआरओ जितेंद्रकुमार जयंत ने गुलदस्ता भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इंदौर जनसम्पर्क कार्यालय के स्टाफ के सदस्यों संदीप शर्मा, चित्रा वाजपेयी और सुभष शर्मा ने भी गुलदस्ता देकर नवागत पीआरओ मीणा का स्वागत किया।
मीडिया के साथ रखेंगे सार्थक संवाद।
बड़ौदा से स्थानांतरित होकर इंदौर आए रेलवे पीआरओ मीणा का कहना था कि पहली नजर में ही इंदौर जिंदादिल शहर लगा। यहां आने की उन्हें खुशी है। वे यहां के मीडिया कर्मियों संवाद बनाकर रेलवे की छवि को नई ऊंचाई देने का पूरा प्रयास करेंगे।