इंदौर : शनिवार से प्रारंभ हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन तय लक्ष्य के अनुपात में 75 फीसदी लोगों ने ही टीके लगवाए। हालांकि अच्छी बात ये रही कि किसी भी व्यक्ति को टीका लगवाने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं आई। इससे वैक्सीन को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों और आशंकाओं पर जरूर विराम लग गया।
378 हैल्थवर्कर्स ने लगवाया टीका।
शहर में कोरोना टीकाकरण के लिए 5 सेंटर एमवायएच, अरविंदो, राजश्री अपोलो, बॉम्बे हॉस्पिटल और ईएसआई अस्पताल बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर सौ लोगों का टीकाकरण होना था पर शनिवार को पहले दिन उद्घाटन सत्र होने से दो घंटे देरी से टीकाकरण शुरू हुआ। यही कारण रहा की निर्धारित समय में 500 के बजाए 378 लोगों का ही टीकाकरण संभव हो पाया। इनमें एमवायएच में 73, बॉम्बे हॉस्पिटल में 86, राजश्री में 74, अरविंदो में 70 और ईएसआईसी में 75 कोरोना योद्धाओं को टीके लगाए गए।शनिवार को जिन कोरोना वारियर्स को पहला डोज दिया गया, उन्हें दूसरा डोज 28 दिनों के बाद दिया जाएगा। सभी को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।