पांच बसों पर लम्बित ई- चालान का 13 हजार 500 रुपए शुल्क भरवाया गया

  
Last Updated:  January 16, 2022 " 06:09 pm"

इंदौर : लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलने वाली उपनगरीय बसो पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 5 बसो पर पूर्व के लंबित 27 ई – चालानों का शमन शुल्क 13,500 रुपए जमा करवाया।
यातायात प्रबन्धन पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बस क्रमांक MP 09 -FA-2132 के 9 ई- चालान का शमन शुल्क 4,500 रुपये भरवाया गया।
बस क्रमांक MP 09- FA-4764 पर पूर्व के लंबित 6 ई-चालान होने से लंबित चालान का समन शुल्क 3,000 रुपये भरवाया गया। बस क्रं MP 09- FA-6610 पर पूर्व के 6 लंबित ई – चालान का समन शुल्क 3,000 रुपये भरवाया गया। बस क्रं MP 13- P-0660 पूर्व के 5 ई-चालान लंबित होने से मौके पर ई-चालान समन शुल्क 2,500 रुपये भरवाया गया। इसीतरह बस क्रं MP 09- FA-0194 जिसपर पूर्व का 1 ई-चालान लंबित था, उंसका शमन शुल्क 500 रुपये मौके पर भरवाया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *