इंदौर : एसोसिएशन ऑफ इंड्रस्टीज मध्यप्रदेश और पालदा उद्योग नगर संगठन इंदौर के सहयोग से दालमिल भारती उद्योग 48 ई उद्योग नगर इंदौर पर आसपास के उद्योगों में कार्य करने वाले 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिकों के लिए कोविशील्ड वैक्सीनेशन (पहला एवं दूसरा डोज) कैम्प आयोजित किया गया। पहले दिन 125 से अधिक श्रमिकों को वैक्सीन लगाई गई।सबसे अहम बात ये थी कि बिना किसी उदघाटन व औपचारिकता के कैम्प की शुरुआत की गई।
कैम्प की व्यवस्थाओं में सहयोग देने के लिए उद्योगपति प्रमोद जैन, हरीश नागर, अक्षय वोहरा, शैलेंद्र अग्रवाल, भूपेंद्र मेहता और अभय कुमार अग्रवाल मौजूद थे।
रजिस्ट्रेशन के लिए कम्प्यूटर पर पूरे समय अभय कुमार अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी।
Facebook Comments