क्षेत्रवासियो ने हार फूल मालाओं से किया आकाश का स्वागत।
बाणगंगा क्षेत्र का विकास नंदा नगर जैसा करेंगे – आकाश विजयवर्गीय
इंदौर : विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय अपने पिता एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं।वे क्षेत्र के विकास हेतु बीजेपी को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं।
आकाश विजयवर्गीय के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, क्षेत्रीय रहवासी और माता- बहनें उपस्थित थे।
आकाश ने दुर्गा पटेल की चाल, टावर गली ,मारवाड़ी धर्मशाला का एरिया, भैरव मंदिर, बाणगंगा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया।जगह – जगह लोगों ने आकाश का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
बाणगंगा में जनसंपर्क के दौरान वहां के लोगों ने आकाश के समक्ष जल भराव ,नशाखोरी, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाना आदि समस्याए रखी जिस पर आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप लोग चिंता न करें। सभी समस्याओं का निदान कर क्षेत्र का नंदा नगर जैसा विकास करेंगे।