इंदौर : आजाद नगर मुसाखेड़ी इलाके के पीटीसी में रहने वाली महिला सूबेदार ने शुक्रवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी। बीते एक साल से उसका इलाज चल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए एम वाय एच भिजवाया। टीआई नीरज मेंढा के मुताबिक महिला सूबेदार नेहा(32)पति ओमशरण ने सातवें माले से कूदकर अपनी जान दी। बताया जाता कि अलसुबह वह अपने फ्लेट से निकली और दूसरी इमारत में चली गई। जिसमें सातवें माले पर जाकर छलांग लगा दी। यहां तैनात पुलिस गार्ड ने उन्हें देखा और अफसरों को जानकारी दी।
नेहा की मौत के मामले में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक उनके परिवार में 4 साल का बेटा और आठ माह की बेटी है। पति पेशे से टीचर है। वह काफी दिनों से काम को लेकर तनाव में चल रही थी। उनका एक साल से इलाज चलने की बात भी सामने आई है।
नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली है। 2015 में वह पुलिस डिपार्टमेंट में आई थी। इसके बाद से वह पीटीसी में ही काम कर रही थी। आजाद नगर पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।