पुरुषोत्तम मास की एकादशी पर किया गया तुलादान, गोदान और पौधरोपण

  
Last Updated:  September 28, 2020 " 03:58 pm"

इंदौर : केसरबाग रोड़ स्थित अहिल्या माता गौशाला जीवदया मंडल पर पुरूषोत्तम मास की एकादशी के उपलक्ष्य में अनेक भक्तों ने तुलादान, गोदान एवं पौधरोपण कर पुण्यलाभ उठाया। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करते हुए भक्तों ने सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग कर सप्त गौमाता मंदिर में आचार्य पं. मुकेश शर्मा के निर्देशन में विभिन्न पूजन एवं अनुष्ठान किए। गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया, संयोजक सीके अग्रवाल ने बताया कि पुरूषोत्तम मास के अवसर पर गौशाला में प्रतिदिन नियमित पूजन एवं गौसेवा के अनुष्ठान चल रहे हैं। एकादशी के उपलक्ष्य में गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, प्रकाश सोडानी सहित अनेक भक्तों ने गौशाला को गोदान किया और सप्त गौमाता मंदिर में पूजन किया। अनेक भक्तों ने सपरिवार सप्त गौमाता मंदिर की परिक्रमा भी की। लगभग 100 वर्ष प्राचीन इस गौशाला में 350 गौवंश हैं। बड़ी संख्या में गौ भक्त यहां सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच आकर तुलादान, गौपूजन, गौसेवा, गोदान एवं अन्न दान आदि अनुष्ठानों का पुण्यलाभ उठा रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *