इंदौर : विश्व हृदय दिवस पर रोटरी क्लब और इंदौर पुलिस के बैनर तले पुलिस कर्मियों के लिए ब्लड शुगर टेस्ट शिविर का आयोजन डीआईजी दफ्तर स्थित सभागृह में किया गया।
इस दौरान पुलिसकर्मियो का शुगर लेवल चेक कर स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक क्राइम गुरूप्रसाद पाराशर, अखिलेश महेश्वरी (इवेन्ट मैनेजर), संजय अग्रवाल (क्लब अध्यक्ष), अरुण चोघ (क्लब सचिव ), उप पुलिस अधीक्षक लाइन अजितसिंह चौहान एवं रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
शुगर लेवल टेस्ट करने के साथ पुलिसकर्मियों को मधुमेह के बारे मे बतातें हुए कहा गया कि अनुचित आहार-विहार, व्यायाम न करना शारीरिक श्रम कम करना आदि कारण मधुमेह रोग को जन्म देते हैं। मधुमेह होने के कारण, प्रकार, लक्षण, शरीर मे ब्लड शुगर लेवल की स्थिति तथा इससे बचनें के उपाय भी बताए गए।
शिविर में डीआईजी मनीष कपूरिया ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे ‘‘वन नेशन डे मीलियन ब्लड शुगर टेस्ट‘‘ की प्रशंसा करते हुए पुलिसकर्मियों के लिए लगाए गए केंप के लिए आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब द्वारा ‘‘वन नेशन डे मीलियन ब्लड शुगर टेस्ट‘‘ के तहत पुरे भारत मे यह कैम्पनिंग की जा रही है, जिससे जनता को जागरुक किया जा सके।
पुलिसकर्मियों के ब्लड शुगर लेवल की जांच की गई, मधुमेह की दी गई जानकारी
Last Updated: September 30, 2021 " 04:09 pm"
Facebook Comments