इंदौर : पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही त्रिपुरा में बहुमत की सरकार नागालैंड में गठबंधन और मेघालय में अच्छे प्रदर्शन को लेकर इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय पर भी जोर- शोर से विजय उत्सव मनाया गया ।
कार्यकर्ताओं ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी वहीं जोरदार आतिशबाजी के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए जीत का जश्न मनाया।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी इस जश्न में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया है। त्रिपुरा में प्रचंड बहुमत, नागालैंड में गठबंधन की सरकार और मेघालय में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। रणदिवे ने इंदौर नगर और देशवासियों को भाजपा की प्रचंड जीत पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीयता देश की नहीं विश्व में बनती जा रही है। उसी का असर है कि पूर्वोत्तर की जनता ने अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया है। इसी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के किए हुए कार्य और अथक परिश्रम की बदौलत हम पूर्वोत्तर राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं।
बीजेपी कार्यालय पर जीत के जश्न में नगर महामंत्री संदीप दुबे , सविता अखंड, प्रदेश प्रवक्ता दिव्या गुप्ता, कमल वाघेला, युवा मोर्चे के सौगात मिश्रा, योगेश गेंदर, ज्योति तोमर, ज्योति पंडित, पद्मा भोजे, शैलजा मिश्रा, ऋषि खनुजा,आदि शामिल हुए। साथ ही कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिसमें अच्छी खासी संख्या युवा मोर्चा और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं की भी रही।