इंदौर : अनलॉक होने के बाद भी इंदौर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है। ये इस बात का सुखद संकेत है कि कोरोना का प्रकोप वाकई कम हो रहा है। सोमवार को संक्रमण की दर घटकर पौने दो फ़ीसदी रह गई। नए संक्रमित मामले भी दो सौ से कम हो गए।
179 मिले नए संक्रमित।
सोमवार को 5878 आरटी पीसीआर और 4360 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10,244 की टेस्टिंग की गई। 10,053 निगेटिव पाए गए। 179 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4 रिपीट पॉजिटिव निकले। 8 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो अबतक कुल 15 लाख 45 हजार 797 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1लाख 51 हजार 951 पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, इनमें से 98 फ़ीसदी रिकवर हो चुके हैं।
288 को मिला डिस्चार्ज।
सोमवार को 288 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 49 हजार 385 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं।1206 का इलाज चल रहा है।
2 मरीजों की मौत।
सोमवार को कोरोना संक्रमण से जूझते हुए 2 मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1360 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।