मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश।
इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी जिला कलेक्टर यह परीक्षण कर लें की जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी अहातों का संचालन न हो। शराब दुकानों के साथ लगे अहातों को एक अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया गया है। नई आबकारी नीति के प्रावधानों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए अहातों का संचालन वैधानिक रूप से बंद कराया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय पर आयोजित बैठक में वर्चुअली सम्मिलित जिला कलेक्टरों को यह निर्देश दिए।
बता दें कि नई शराब नीति के तहत शिवराज सरकार ने एक अप्रैल से अहातों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Facebook Comments