केंद्रीय एवं राजकीय बजट पर चर्चा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रविशंकर प्रसाद।
2047 में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति होगा भारत : कैलाश विजयवर्गीय।
इंदौर : भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा ‘विकास की तेज रफ्तार’ कार्यक्रम के तहत केंद्रीय एवं राजकीय बजट पर चर्चा का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया गया। पटना साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। बजट पर चर्चा के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि, विशेषज्ञ, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी,अधिवक्ता, पत्रकार ,यंग इनफ्लुएंसर, व्यापारी, डॉक्टर और प्रभुद्धजन डॉ. रवि शंकर प्रसाद से संवाद के लिए मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद इंदौर के नवागत शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुख्य अतिथि रविशंकर प्रसाद का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बुद्धिजीवी लोगों ने डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद से बजट को लेकर प्रश्न किये। जिनका जवाब डॉक्टर रविशंकर प्रसाद ने अपने वक्तव्य में दिया।
डॉ रवि शंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मोर्चा में काम करते हुए इंदौर के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मित्रता हुई। उन्होंने इंदौर से उनका परिचय करवाया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंदौर की जनता में आपस में जो प्रेम और उद्यमशीलता है, वही इंदौर को मजबूती प्रदान करती है। केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने ने कहा कि सालों से हमारे देश में रोटी कैसे बटेगी इस पर चर्चा हो रही है लेकिन रोटी कैसे बढ़ेगी यह सोच मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जन्मी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी जी के मन में देश को बदलने की चाहत है इसलिए आज हमारा देश बदल रहा है और एक मजबूत स्तंभ के रूप में विश्व में खड़ा है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में भारत ‘फ्रेजाइल फाइव’ अर्थव्यवस्था में था क्योंकि मनमोहन सरकार के समय भ्रष्टाचार चरम पर था और भ्रष्टाचारियों कि यह सोच थी कि पांच तत्व यानी की धरती, जल, आकाश, अग्नि और वायु सभी पांचो तत्वों में भ्रष्टाचार होना चाहिए। इसलिए कांग्रेस की सरकार ने उसे समय इन पांचो तत्वों में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किये। लेकिन जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो भारत ‘फ्रेजाइल फ़ाइल’ से “टॉप फाइव” अर्थव्यवस्था में शामिल हो गया।
प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया टेक्नोलॉजी के माध्यम से मोदी सरकार ने भारत को बदला है। भारत में जहां 145 करोड़ आबादी है, तो वहीं 95 करोड़ मोबाइल फोन भी है। आधार कार्ड के जरिए आज डिजिटल आइडेंटिटी देश के नागरिकों की फिजिकल आईडेंटिटी से कनेक्ट है। बैंक अकाउंट आधार से लिंक है और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं से मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे एक लिंक के माध्यम से बैंक अकाउंट में पहुंच जाती है। बड़े-बड़े उद्योग और व्यापार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत में आ रहे हैं ।।बड़े बड़े उत्पादन भी देश मे होने लगे हैं।चाहे कोरोना वेक्सीन हो या इन्वर्टर उत्पादन सब अब भारत मे हो रहा है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नेहरू और इंदिरा जी ने शासन करते समय देश की जनता का विश्वास नहीं जीता जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का विश्वास जीता है इसलिए आज हम इतनी तेजी से आगे पढ़ रहे हैं।
कनेक्टिविटी बढ़ने से बढ़ रहा रोजगार।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जहां पर कैपिटल इनकम बढ़ रही है। वहीं जीडीपी भी लगातार ऊंचाइयां छू रही है। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम हर किसी को सरकारी नौकरी तो नहीं दे सकते लेकिन रोजगार दे सकते हैं और रोजगार के अवसर लगातार मोदी सरकार देश के युवाओं को दे रही है। आज देश में लगभग 1.25 लाख स्टार्टअप्स चल रहे है। सेल्फ हेल्प के जरिए ग्रामीण इलाकों में भी कई महिलाएं लखपति दीदी बन रही हैं। टेक्नोलॉजी के माध्यम से अर्थव्यवस्था भी सकारात्मक रूप से बढ़ोतरी कर रही है। जब देश चल पड़ता है तो जीडीपी अपने आप बढ़ती जाती है। एक तरफ जहां ऑनलाइन पेमेंट में भारत सबसे आगे हैं तो वही टैक्स देने में भी भारत का व्यापारी वर्ग आगे है। चीन के बाद दूसरे नंबर पर भारत मोबाइल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चर है। डॉ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय बजट मध्य पर्गीय परिवार को राहत देने वाला बजट है और पिछली बार के बजट की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यम वर्गीय व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए आयकर में राहत प्रदान की है।साथ ही कृषि क्षेत्र में धन्य धन्य कृषि योजना एवं दालों के उत्पादन पर ध्यान दिया है। उद्यम के क्षेत्र में खिलौना व्यापार को बढ़ावा देने पर भी फोकस किया गया है।
2047 में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति होगा भारत।
वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी युवा मोर्चा के कार्यकाल के दौरान डॉ रवि शंकर प्रसाद से अपनी मित्रता की यादें साझा की। उन्होंने कहा कि खर्च बढ़ रहे हैं इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश की जीडीपी लगातार बढ़ रही है। विजयवर्गीय के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम ने कहा था कि बड़ा सोचो और बड़ा संकल्प पूरा करने की ओर कदम बढ़ाओ ।इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले 100 साल बाद के भारत की तस्वीर कैसी होगी इसको लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है। सभी प्रदेशों में इन्वेस्टमेंट मिले और युवाओं को उद्यम के आधार पर रोजगार भी मिले।
प्रधानमंत्री का कहना है कि गरीब की गरीबी कैसे खत्म हो इस पर कार्य करना बेहद जरूरी है क्योंकि जब तक 50% आबादी सशक्त नहीं होगी और गरीब की गरीबी दूर नहीं होगी यह देश सशक्त नहीं हो पाएगा। पिछले 10 सालों के अंदर 25 करोड़ से ज्यादा गरीब लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। पिछले 10 वर्षों में व्यापार भी दोगुना हुआ है। पीएम के किए गए कार्यों से क्रय शक्ति बड़ी है। पिछले 10 सालों में 22 लाख पीएम आवास के मकान बनाए गए हैं। आगे भी और बनने वाले हैं। बीजेपी की मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन यादव सरकार की हर योजना से जनता तक आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सेल्फ हेल्प योजना से लोन लेकर महिलाएं खुद का व्यापार कर रही हैं। रेहड़ी पटरी वालों को व्यापार के लिए 0% ब्याज दर पर लोन मिलता है। आर्थिक रूप से देश में एक नई क्रांति आई है और इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही प्रयास हैं। बजट में भी उन्होंने हर वर्ग के लिए प्रावधान किए हैं।हमारा देश आगे बढ़ रहा है और 2047 में भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत के रूप में सामने आए इसके लिए मोदी सरकार ने बुनियाद रख दी है। इसका सीधा उदाहरण यह है कि जब कोरोना काल के दौरान विश्व भर मंदी का दौर था और बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, उस दौरान भी भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई और जीडीपी में भी वृद्धि हुई है।अर्थव्यवस्था में हुई यह क्रांति आने वाले सालों में एक नया कीर्तिमान रचने वाली है।