प्रभारी मंत्री सिलावट ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों से की टीका लगवाने की अपील

  
Last Updated:  May 29, 2021 " 08:16 pm"

इंदौर : इंदौर जिले के प्रभारी व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया और टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। मंत्री सिलावट ने ग्राम कम्पेल स्थित टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही ग्रामीणों से मिलकर टीकाकरण करवाने का आग्रह भी किया। उन्होंने गाँव में गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की और उनके दायित्वों से उन्हें अवगत कराया। मंत्री सिलावट ने कहा कि सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। गाँव में सभी सतर्कता रखें और कोई भी कोरोना का संदिग्ध मरीज़ मिलने पर उसे कोविड केयर सेंटर में भेजें। उन्होंने कहा कि इंदौर के खंडवा रोड पर राधास्वामी सत्संग में बना कोविड केयर सेंटर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहाँ चौबीस घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल की सुविधा उपलब्ध है। गाँव में अगर कोई मरीज़ पाया जाता है तो उसे साथ शासकीय सुविधाओं के साथ इस सेंटर में पहुंचाया जा रहा है।

शनिवार को मंत्री सिलावट ग्राम कम्पेल के बाद पिवडाय, जेतपुरा, पेडमी, सिवनी से इंडेक्स कॉलेज वेक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए खुडैल होकर इंदौर लौटे। इस दौरान उन्होंने गांव में स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य ऐसे कर्मचारी जो कोरोना की ड्यूटी में लगे हैं उनको धन्यवाद दिया और उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही जगह जगह पर बने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। इस दौरान उनके साथ एडीएम अजयदेव शर्मा, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार पल्लवी पुराणिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *