आईडीए की ‘पधारो म्हारे घर’ योजना के तहत तीन परिवारों के छह सदस्य पहुंचे इंदौर।
आईडीए अध्यक्ष चावड़ा, विधायक मेंदोला और मेजबानों ने मालवी परंपरा से किया मेहमानों का स्वागत।
अपने आत्मीय स्वागत से अभिभूत नजर आए प्रवासी मेहमान।
इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर आईडीए द्वारा शुरू किए गए ‘पधारो म्हारे घर अभियान’ के तहत मेहमानों के इंदौर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को इंदौर पहुंचे 3 परिवारों के 6 मेहमानों का मालवी परंपरा के अनुरूप स्वागत कर उनकी अगवानी की गई।
आईडीए अध्यक्ष चावड़ा और विधायक मेंदोला ने की अगवानी।
तीन परिवारों के ये छह सदस्य मॉरीशस से पधारे हैं। अतिथि देवो भवः परंपरा का अनुपालन करते हुए इनकी अगवानी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने की। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत करने के साथ उन्हें मालवी पगड़ी भी पहनाई गई। आईडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार, मेजबान विनयकुमार, राजेश मुंगड़, विकास गुप्ता और अन्य विशिष्ट जन भी इस दौरान उपस्थित थे। अपने आत्मीय स्वागत से ये परिवार अभिभूत नजर आए। बाद में ये सभी मेहमान अपने मेजबानों के साथ उनके घर पहुंचे, जहां वे प्रवासी सम्मेलन के समापन तक अतिथि बनकर रहेंगे।