प्रस्तावित पश्चिमी रिंग रोड की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

  
Last Updated:  July 26, 2022 " 11:18 pm"

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को पीथमपुर से इंदौर जिले की सीमा क्षेत्र के ग्राम बरोदा अर्जुन तक बनने वाले पश्चिम रिंग रोड की तैयारियों का जायजा संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी रोहन सक्सेना, नेशनल हाईवे के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक जायसवाल, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि पीथमपुर से लेकर इंदौर जिले की सीमा क्षेत्र के एबी रोड स्थित ग्राम बरोदा अर्जुन तक लगभग 1400 करोड़ रूपये की लागत से 55 किलोमीटर लम्बा पश्चिम रिंग रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। यह सड़क दो चरणों में पूर्ण होगी। इसका 13 किलोमीटर का क्षेत्र एमपीआईडीसी द्वारा विकसित किया जाएगा। शेष 42 किलोमीटर रोड के निर्माण में इंदौर विकास प्राधिकरण का सहयोग रहेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से पश्चिम रिंग रोड के लेआउट और भूमि अधिग्रहण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाए। उन्होंने इसके लिये संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *