प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के छात्रों और प्राध्यापकों ने किया रक्तदान

  
Last Updated:  October 4, 2023 " 12:06 am"

पीआईएमआर, तेरापंथ युवक परिषद ने आयोजित किया था शिविर।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा तेरापंथ युवक परिषद, इंदौर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर में गोकुलदास अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की टीम ने छात्रों और संकायों से रक्त एकत्र करने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कीं और उनके स्वास्थ्य की निगरानी भी की। सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। डॉ. प्रियंका चावला और डॉ. नितिन गिरधरवाल के साथ संस्थान के अन्य छात्र समन्वयकों ने रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।

यह जानकारी देते हुए पीआईएमआर के निदेशक, डॉ. एस रमन अय्यर ने कहा कि प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च समय-समय पर स्वास्थ्य, रक्तदान शिविर, गरीब मेधावी छात्रों को शैक्षिक अवसर और छात्रवृत्ति प्रदान करके अपनी संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करता है। उन्होंने कहा कि संस्थान ने पिछले एक साल में तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से तीन मेगा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना और उनका जीवन बचाना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *