समाजसेवियों का सम्मान समारोह संपन्न।
इंदौर : ग्रामीण बैंक परमार्थ समिति द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय कवि प्रो. डॉ. राजीव शर्मा थे। विशेष अतिथि के बतौर वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष
अवध किशोर शर्मा मौजूद रहे।
प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए श्री उपाध्याय ने समिति के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।इसके बाद समाज सेवी संस्था, पर पीड़ाहर सोसाइटी के राधेश्याम साबू और सुशील श्रीवास्तव , गोल्ड कॉइन ट्रस्ट के संजय अग्रवाल ,बस्ती फाउंडेशन के अर्जुन रिछारिया, संकल्प ग्रुप झाबुआ की संयोजक श्रीमती भारती सोनी, समाजसेवी नालछा ग्रुप से नंदू कुलकर्णी, सुरेश अरेकर, सरस्वती विकलांग विद्यालय से सुभाष पालीवाल को अतिथियों के हाथों “विशिष्ट समाज सेवी” सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसी के साथ 60 बार के रक्तदाता अरुण बागड़ी ,किडनी दाता आयुषी दत्त व साहित्य कार श्रीमती यशोधरा भटनागर को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि राधेश्याम साबू ने बताया कि परमार्थ का सबसे बड़ा पुरस्कार हमारी आत्म संतुष्टि है। इस सम्मान से और लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी। हमारे जीवन का हर कदम परमार्थ की ओर होना चाहिए।
मुख्य अतिथि राजीव शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण में रामायण और अन्य ग्रंथों के उदाहरण सहित विभिन्न कथाओं के माध्यम परमार्थ की महता को प्रतिपादित किया।
प्रो राजीव शर्मा ने इस मौके पर हास्य व्यंग्य से परिपूर्ण चुटीली रचनाएं भी पेश की।
कार्यक्रम का संचालन अमित शुक्ला ने किया।बीएल खंडेलवाल ने सभी का आभार माना।