जस्ट कबड्डी लीग में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले।
इंदौर : मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, क्रीड़ा भारती और विक्रम स्पोर्ट्स क्लब की मेजबानी में आयोजित जस्ट कबड्डी लीग में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में रियल राजस्थान ने 57 अंक और बेंगलुरु टाइगर ने 55 अंक प्राप्त किए। रियल राजस्थान ने यह मैच मात्र 2 अंकों से जीता। दूसरा मुकाबला यूपी धुरंधर 76 अंक और तमिल टाइटन 34 अंक के बीच हुआ, यूपी धुरंधर ने यह मैच 42 अंकों से जीता। तीसरा मुकाबला हरियाणा योद्धा और एमपी रॉयल के मध्य खेला गया एमपी रॉयल ने 63 अंक अर्जित किए जबकि हरियाणा योद्धा ने 35 अंक, इस प्रकार एमपी रॉयल ने यह मैच 28 अंको से जीत लिया। पॉइंट टेबल पर अभी बंगलुरू टाइगर सबसे ऊपर है तथा दूसरे स्थान पर एमपी रॉयल है। शुक्रवार के मुकाबले दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे।
आज के मैचों में सावन सोनकर, प्रकाश वर्मा, राकेश रेवासिया, अतुल प्रकाश जैन, राजकुमार भाट, सपन, विकास यादव, कैलाश रावत, रवि बड़जात्या, सचिन गोरे,संदीप चौहान, पार्षद राऊ नगर परिषद, कुलदीप भाटिया बास्केटबॉल कोच ने परिचय प्राप्त किया। अतिथि स्वागत परमजीत सिंह पम्मी, मन्ना लाल बिंदोरिया, रामप्रकाश गौतम, सुनील ठाकुर, राजेंद्र काशिद बुन ने किया।