इंदौर : अवैध रूप से फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले 3 आरोपियों को कनाडिया पुलिस ने बन्दी बनाया है। आरोपियों के कब्जे से 06 लैपटॉप, 03 मोबाइल फोन सहित बड़ी मात्रा में कागजात बरामद किए गए।
थाना कनाडिया पुलिस ने 18 मार्च की रात मुखबिर की सूचना पर संचार नगर एक्सटेंशन स्थित मयंक एंक्लेव के एक फ्लैट में छापा मारकर वहां अवैध रूप से फर्जी एडवाइजरी कंपनी चला रहे 03 आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के नाम सौरभ वर्मा पिता अनिल वर्मा नि गोकुल नगर, अजय शर्मा पिता कालूराम शर्मा निवासी छोटा रावला जूनी इंदौर व सुदर्शन पाठक पिता राम मिलन पाठक निवासी गोकुल नगर इंदौर बताए गए हैं। उनसे की गई पूछताछ में प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आए कि आरोपी गण विभिन्न लोगों से मोबाइल फोन पर संपर्क कर उन्हें फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के प्लान बताते थे और आकर्षक धनराशि वापस दिलाने का प्रलोभन देकर उन्हें धन जमा करने को प्रेरित करते थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 417,420 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।