इंदौर : संस्था मुक्त संवाद द्वारा नाट्य क्षेत्र में बच्चों और बड़ों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ऑनलाइन नाट्य छटा स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है । बच्चो और बड़ों दोनों के लिए तीन आयु वर्गों में आयोजित की जा रही नाट्य छटा स्पर्धा में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे ।
संस्था मुक्त संवाद के उपाध्यक्ष मोहन रेडग़ांवकर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण संस्था द्वारा विगत वर्ष से बच्चों के लिए नाट्य छटा स्पर्धा के आयोजन की शुरुआत की गई थी, जिसे बच्चों का बेहतर प्रतिसाद मिला । इसके पूर्व 13 वर्षो से मुक्त संवाद और तरुण मंच द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के सबसे बड़े बाल नाट्य महोत्सव का आयोजन इंदौर में किया जा रहा था । कोरोना के कारण दो वर्ष से यह आयोजन नहीं किया जा रहा है लेकिन स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियों पर भी विराम लगा हुआ है, जिससे बच्चे मानसिक अवसाद का शिकार हो रहे हैं । बच्चों की कलात्मक और नाट्य प्रतिभा को प्रोत्साहन देने और घर मे रहकर बढ़ रहे मानसिक अवसाद से बाहर निकालने के उद्देश्य से ही संस्था द्वारा ऑनलाइन नाट्य छटा स्पर्धा के आयोजन की शुरुआत की गई है।इस वर्ष से इस स्पर्धा के लिए बच्चों के साथ बड़ों को भी शामिल किया गया है । बच्चो के लिए स्पर्धा तीन आयु समूह में है। 4 वर्ष से 7 वर्ष प्रथम समूह , 8 से 12 वर्ष द्वितीय समूह और 13 से 16 वर्ष तृतीय समूह । इसी तरह बड़ों के लिए यह स्पर्धा 16 से 35 वर्ष, 36 से 55 वर्ष व 56 वर्ष तथा अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है ।
स्पर्धा में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को स्वयं द्वारा किसी पात्र का अभिनय करते हुए अधिकतम तीन मिनिट का वीडियो बनाकर मुक्त संवाद की मेल आय डी पर भेजना होगा । स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है । अधिक जानकारी हेतु मुक्त संवाद के परस्पर नगर , अन्नपूर्णा रोड स्थित कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है ।