इंदौर प्रेस क्लब के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बोले माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के जी सुरेश।
इंदौर : माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बदलते दौर की जरूरतों के अनुरूप कई नवाचार किए जा रहे हैं। पत्रकारिता में नए आयाम जोड़ते हुए ऐसे कई पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं जो छात्रों को बदलते दौर की पत्रकारिता के लिए सक्षम बनाते हैं। विश्वविद्यालय ने एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी लॉन्च किया है, जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये विचार माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के जी सुरेश ने व्यक्त किए। वे इंदौर प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे।
सिनेमा अध्ययन संस्थान की स्थापना।
कुलपति के जी सुरेश ने बताया कि मप्र सिनेमा फ्रेंडली स्टेट है लेकिन यहां सिनेमा निर्माण से जुड़ा स्किल्ड मेन पॉवर नहीं है। इस बात को देखते हुए माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सिनेमा अध्ययन संस्थान की स्थापना की गई है, जहां फिल्म निर्माण से जुड़ी विधा में पीजी से लेकर पीएचडी तक के कोर्स करवाए जाते हैं।
भरत मुनि संचार शोधपीठ।
कुलपति डॉ. सुरेश ने बताया कि नवाचारों की श्रृंखला में विवि में भरत मुनि संचार शोधपीठ की भी स्थापना की गई है। यहां भारतीय संचार परंपरा पर शोधकार्य की सुविधा प्रदान की गई है। इसी के साथ पंडित जुगलकिशोर शुक्ल पुस्तकालय म्यूजियम भी बनाया गया है, इसमें मप्र की पत्रकारिता पर एक विशेष खंड भी रखा गया है।
सामुदायिक रेडियो स्टेशन किया लॉन्च।
के जी सुरेश ने बताया कि नवाचारों की कड़ी में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पांच माह पूर्व ही सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी लॉन्च किया गया है। इसको जबरदस्त रिस्पांस मिला है। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने तो 180 एपिसोड बनाने का अनुबंध भी विवि के साथ किया है।
भारतीय भाषा विभाग।
डॉ. सुरेश ने बताया कि हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माखनलाल विवि में सिंधी और मराठी भाषाओं में भी पत्रकारिता पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। पत्रकारिता में व्याकरण संबंधी अशुद्धियों को दूर करने के लिए भाषा प्रयोगशाला भी स्थापित की जा रही है।
नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
कुलपति डॉ. सुरेश ने बताया कि ग्रामीण पत्रकारिता, मोबाइल जर्नलिज्म, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और पत्रकारों के लिए पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी माखनलाल पत्रकारिता विवि में शुरू किए गए हैं।
इंदौर प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कुलपति डॉ. के जी सुरेश का परिचय देते हुए स्वागत किया। अंत में आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने माना। इस मौके पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि रायपुर के पूर्व कुलपति डॉ. मानसिंह परमार, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी अन्य पत्रकार साथी और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।