इंदौर : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा बलराज कुमार पालोदा को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग धार से स्थानांतरित कर जिला उपभोक्ता आयोग क्रमांक-एक इंदौर में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। श्री पालोदा ने अपना कार्यभार आयोग में ग्रहण कर लिया है।
इन्द्र सोनी न्यायालय अधीक्षक ने बताया कि इसके पूर्व श्री पालोदा जिला न्यायालय भोपाल में स्पेशल जज के अतिरिक्त जिला न्यायालय इंदौर में स्पेशल जज, विद्युत स्पेशल जज, सी.बी.आई. स्पेशल जज, पी.सी.एक्ट, लोकायुक्त एवं रेल्वे मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थ रहे हैं।
श्री पालोदा को जिला उपभोक्ता आयोग क्रमांक-एक इंदौर के अलावा धार, मण्डलेश्वर, बड़वानी, बुरहानपुर एवं खण्डवा उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Facebook Comments