मंदसौर ।नान्दवेल के पास एक बस पलटने से 8 से 10 लोग घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार मन्दसौर जिले के नान्दवेल के पास एक निजी बस पलटने से करीब 10 यात्री घायल हो गए है। होरी हनुमान जी से मंदसौर जाने वाली थी बस
घटना की सुचना मिलने पर घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में लेजाया जा रहा है।खबर यह भी है की बस नाबालिक खलासी चला रहा था।सूत्रो के मुताबिक़ नान्दवेल से एक किलो मीटर दुरी पर दलोट से मन्दसौर जानेवाली सिसोदिया बस का संतुलन बिगड़ने से पल्टी खा गयी।बस में सवार यात्रियों को गम्भीर चोंटे भी आई है।
Facebook Comments