बहुउद्देशीय कला संकुल का भूमिपूजन

  
Last Updated:  February 9, 2019 " 06:44 pm"

इंदौर: एमजी रोड स्थित मराठी मिडिल स्कूल परिसर और ललित कला संस्थान की जमीन पर बहुउद्देशीय कला संकुल का का निर्माण किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के तहत बनाए जानेवाले इस संकुल का भूमिपूजन शनिवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और महापौर मालिनी गौड़ ने किया। तीन चरणों में बनाए जानेवाले इस संकुल का पहला चरण मराठी मिडिल स्कूल की जगह आकार लेगा। इसके तहत बेसमेंट के साथ 6 मंजिल भवन बनाया जाएगा।
भूमिपूजन के बाद अपने उदबोधन में लोकसभा स्पीकर श्रीमती महाजन ने कहा कि शहर के कलाकारों को अपनी कला प्रतिभा संवारने और निखारने हेतु उचित जगह मिले इसी उद्देश्य को लेकर ये बहुउद्देशीय कला संकुल बनाया जा रहा है। ताई ने कहा कि विकास की कई योजनाएं शहर मे चल रहीं हैं। छत्रीबाग स्थित छतरियों का जीर्णोद्धार तेजी से किया जा रहा है। सिरपुर तालाब का भी सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। वहां पक्षी अध्ययन केंद्र भी निर्मित किया जा रहा है। ताई ने कहा कि इस बहुउद्देशीय कला संकुल का लाभ तमाम विधाओं के कलाकार ले सकेंगे।
महापौर मालिनी गौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से स्वच्छ भारत, अमृत योजना और स्मार्ट सिटी के तहत कई विकास कार्य किये जा रहे हैं। ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार के साथ सांस्कृतिक विरासत सहेजने का प्रयास भी नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि बहुउद्देशीय कला संकुल बनाने के साथ स्कूल संकुल भी बनाया जाएगा।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर सभापति अजय सिंह नरुका, पूर्व आईडीए अध्यक्ष शंकर ललवानी, पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा, महापौर परिषद के सदस्य सुधीर देडगे, पार्षद विनीता धर्म और अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे। शहर की कलाकार बिरादरी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कला संकुल में ये होंगी सुविधाएं।

14 हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में आकार लेनेवाले कला संकुल में बेसमेंट के साथ 6 फ्लोर होंगे। अंडरग्राउंड और टॉप फ्लोर पार्किंग, दो ऑडिटोरियम 300 और 600 बैठक क्षमता के होंगे। आडियो वर्चुअल और ग्रीन रूम्स, 2 बहुउपयोगी हॉल, 4 प्रैक्टिस हॉल, 2 एम्पोरियम शॉप, 21 अटैच रूम्स, महिला व पुरुषों के लिए अलग- अलग डोरमेट्री और कैंटीन की सुविधाएं होंगी। 20 करोड़ 75 लाख के इस संकुल के निर्माण की अवधि 30 माह तय की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *