इंदौर : कोरोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस लगातार शिकन्जा कस रही है। इसी कड़ी में तीन और आरोपियों को पुलिस ने बन्दी बनाया है। पकड़े गए आरोपी
बांग्लादेश की Incepta Pharmaceuticals लिमिटेड कम्पनी के बने Ninavir Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे ।
सौदा तय किया और आते ही धर- दबोचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना सांवेर क्षेत्र में तीन व्यक्ति रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की फिराक में घुमने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना सांवेर की संयुक्त टीमों ने अवैध रूप से इंजेक्शन बेचने वाले व्यक्तियों से रेमडेसीवीर का सौदा किया। तय सौदे के मुताबिक आरोपियों के इंजेक्शन लेकर आते ही उन्हें घर- दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 1. टीपू पिता अनवर खान उम्र 29 वर्ष नि स्कीम न 78 इंदौर स्थाई पता वार्ड न 01 सांवेर रोड इंदौर 2. शाहरुख पिता युसुफ शाह उम्र 23 वर्ष नि ग्राम कजलाना तह. सांवेर इंदौर व 3. जफर पिता कुदुस खान उम्र 23 वर्ष नि वार्ड क्रमांक 07 सांवेर इंदौर बताए। उनके कब्जे से एक रेमडेसीवीर इंजेक्शन कम्पनी कीमत करीबन 3,000/- रुपये का बरामद किया गया। उक्त इंजेक्शन को आरोपियों से 17,000/- रुपये में क्राइम ब्रांच द्वारा खरीदने का सौदा किया था। खण्डेलवाल तिराहा सांवेर पर जैसे ही आरोपियों द्वारा इंजेक्शन दिखाया गया, उसी समय थाना सांवेर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपी टीपू पिता अनवर खान मानपुर डायग्नोस्टिक कोविड सेन्टर तेजपुर गडबडी पुलिया के पास इंदौर में ड्युटी डाँक्टर के पद पर काम करता हैं। आरोपी जफर पिता कुदुस खान ग्लोबल हेल्थ केयर प्रा.लिमि. बडोदरा गुजरात मेडिकल कोडिंग के पद पर करीब 18 माह से काम कर रहा है। आरोपी टीपू खान पूर्व में भी इंदौर शहर में ऊँची कीमत पर कई रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर चुका है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सांवेर में अपराध क्रमांक 220/2021 धारा 188 भादवि, 3 महामारी अधिनियम 1897, 24 मध्यप्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट (1956 & 1958) का कायम कर विवेचना में लिया गया है।