बाजारों, पर्यटन स्थलों में बढ़ रही भीड़ कोरोना को दे रही पलटवार का मौका, घट- बढ़ रहे हैं संक्रमित मामले..!
Last Updated: July 11, 2021 " 02:46 pm"
इंदौर : बाजारों, होटल, रेस्टोरेंट व पर्यटन स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ कोरोना को पलटवार का न्योता दे रही है। कोरोना संक्रमण के मामले कम जरूर हुए हैं पर उनमें भी उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार को नए संक्रमित मामले शुक्रवार की अपेक्षा लगभग दुगुने हो गए। अभी भी 75 से ज्यादा संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
9 नए संक्रमित पाए गए।
शनिवार को 5487 आरटी पीसीआर व 3658 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9545 की टेस्टिंग की गई। 9523 निगेटिव पाए गए। 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 13 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 18 लाख 62 हजार 626 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। 1 लाख 52 हजार 924 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि 99 फीसदी से ज्यादा रिकवर भी हो गए हैं।
7 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को 7 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 51 हजार 456 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं। 77 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राहत की बात ये है कि कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला अब थम गया है। शनिवार को भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।