इंदौर : 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के तहत सेवा ही संगठन अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नमो उपवन कार्यक्रम राऊ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत उमरीखेडा स्थित पहाडी पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण का लक्ष्य 2100 पौधे लगाने का था पर बडी संख्या में कार्यकर्ताओं, स्वंयसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, रहवासी संगठनों विद्यार्थियों, और ग्रामीणों की सहभागिता से मात्र 15 मिनट में चार हजार से अधिक उपयोगी और गुणकारी पौधे पहाड़ी पर रोप दिए गए।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण और पीएम मोदी सरकार के जनकल्याण कारी कार्यो पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णमुरारी मोघे, केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर नगर के प्रभारी तेजबहादुरसिंह, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, मधु वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, उमेश शर्मा, अंजू माखीजा, कमल वाघेला, घनश्याम शेर, नानूराम कुमावत, बलराम वर्मा, युवराज दुबे, रवि पटवारी, अनिल पाटीदार, धर्मेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम जयसवाल आदि उपस्थित रहे।
मंच संचालन कैलाश पाटीदार व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने किया अंत में आभार पुरुषोत्तम जयसवाल अध्यक्ष चंद्रगुप्त मौर्य मंडल ने माना।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनसहयोग से उमरीखेड़ा की पहाड़ी पर रोपे 4100 पौधे
Last Updated: October 2, 2021 " 11:38 pm"
Facebook Comments