बीजेपी के संभागीय संगठन मंत्री पद से हटाए गए जोशी

  
Last Updated:  July 8, 2019 " 06:21 pm"

उज्जैन: लगता है बीजेपी की ग्रहदशा ठीक नहीं चल रही है। पार्टी के जिम्मेदारों की हरकतें उसकी छवि को नुकसान पहुंचा रहीं हैं। विधायक आकाश की बैटमारी का विवाद अभी थमा ही था कि उज्जैन बीजेपी के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी की आपत्तिजनक चैटिंग और वीडियो वायरल होने से पार्टी को शर्मसार होना पड़ा। मामले की जानकारी लगते ही बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व सक्रिय हुआ और प्रदीप जोशी को संभागीय संगठन मंत्री के प्रभार से तत्काल मुक्त कर दिया गया। जोशी कुशल संगठक माने जाते रहे हैं। वे बीजेपी में इससे पहले ग्वालियर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं लेकिन चरित्र दागदार होने के बाद अब उनके राजनीतिक भविष्य पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
आपको बता दें कि पूर्व वित्तमंत्री राघवजी पर भी कुछ वर्ष पूर्व घर के नौकर के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप लगे थे। उसके बाद उन्हें बीजेपी से निकाल दिया गया था। राघवजी का राजनीतिक भविष्य भी उन आरोपों के चलते चौपट हो गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *