इंदौर : नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर हाईटेक संभागीय मीडिया कार्यालय स्थापित किया गया है। मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक रमेश मेंदोला ने पहले फीता खोलकर इस मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया, बाद में दीप प्रज्वलन कर भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि इंदौर नगर निगम चुनाव का आगाज हो चुका है साथ ही पूरे संभाग में नगर पंचायत के चुनाव भी होने जा रहे हैं। इस बात को देखते हुए पूरे संभाग की गतिविधियों और सूचनाओं का आदान – प्रदान करने के लिए इस मीडिया कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।
अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति।
इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गौरव रणदिवे ने कहा की अपराधों को लेकर प्रदेश बीजेपी और सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को टिकट देने को लेकर सवाल किया गया तो रणदिवे का जवाब था की वे कोर्ट से दोषमुक्त हो चुके हैं। बीजेपी नगर अध्यक्ष ने बागी प्रत्याशियों के बारे में कहा कि उन्होंने नाम वापस नहीं लिए तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा
मीडिया कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया, उमेश शर्मा, डॉ. दिव्या गुप्ता, नगर प्रभारी तेजबहादूरसिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, टीनू, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, नगर उपाध्यक्ष पदमा भोजे, पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, जे.पी. मूलंचदानी, मीडिया सह प्रभारी नितीन द्विवेदी, अनिता व्यास सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।