बीजेपी को दिए भारी समर्थन की सजा भुगत रहे इंदौरवासी

  
Last Updated:  January 14, 2025 " 07:50 pm"

बीजेपी पार्षद के बेटे व महिलाओं के साथ अभद्रता पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी।

बीजेपी पर लगाया शहर की गौरवमयी संस्कृति को शर्मसार करने का आरोप।

इंदौर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीजेपी के दो पार्षदों के बीच विवाद में घटित अशोभनीय घटना को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर किए गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुए शहर की जनता को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उनका कहना था कि भाजपा के गुंडे शहर की संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं। पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के परिवार पर हमला हुआ और अब भाजपा के पार्षद के परिवार को अपनी ही पार्टी के गुंडों के आतंक का सामना करना पड़ा है। शहरवासियों को भी यह विचार करना चाहिए कि उन्होंने भाजपा को 9 सीटों पर जीत दिलाई, विपक्ष को खाली हाथ रखा लेकिन इसके बदले भाजपा ने उन्हें क्या दिया? इंदौरवासी भाजपा को दिए भारी समर्थन का खामियाजा भुगत रहे हैं।

जीतू पटवारी ने कहा, वोट डालते समय लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए था कि संतुलन बनाए रखना जरूरी है। विपक्ष हमेशा जनता की आवाज बनता है, लेकिन उसे मजबूत करना भी जनता की ही जिम्मेदारी है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान को लेकर सफाई भी दी।

महू में 27 जनवरी को कांग्रेस का बड़ा आयोजन।

जीतू पटवारी ने बताया कि 27 जनवरी को बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। पिछले दस वर्षों में 600 से अधिक विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई है। सरकारी एजेंसियों को सरकार ने अपने नियंत्रण में कर रखा है। चुनाव से पहले विपक्ष के प्रमुख नेताओं को जेल भेजा जाता है, और अन्य दलों के बैंक खातों को चुनाव के समय सील कर दिया जाता है। संविधान पर संकट मंडरा रहा है।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त,राजयसभा सांसद अशोक सिंह,पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश सज्जन सिंह वर्मा, सत्यनारायण पटेल,शोभा ओझा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, के. के मिश्रा, दीपक पिंटू जोशी,प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम,अमित चौरसिया,सच सलूजा आनंद जैन कासलीवाल,नीलाभ शुक्ला, रीटा डांगरे, पार्षद सोनिला मिमरोट, राधेश्याम पटेल, मोती सिंह पटेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *