महू: बुधवार 23 मार्च की रात ग्राम पिगडम्बर में बीजेपी नेता ऊदल सिंह चौहान के पुत्र सुजीत की हत्या के मामले में किशनगंज पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। इधर गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने अवैध कब्जा कर बनाए गए आरोपियों के आशियाने और गार्डन पर बुलडोजर चलवा दिए।इस बीच मुख्य आरोपी राजू वर्मा सहित तीन आरोपियोंको गिरफ्तार कर लिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।
ये था पूरा मामला।
हत्या की ये वारदात विक्टोरिया मिलन कॉलोनी के सामने ग्राम पिगडम्बर की है। बताया जाता है कि 23 मार्च की रात आरोपी राजेश मेव के प्लाट पर आरोपी लोकेश उर्फ राजा पिता राजू वर्मा निवासी गुजरखेड़ा बोरिंग करवा रहा था। बोरिंग से धूल उड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी लोकेश उर्फ राजा पिता राजू वर्मा निवासी गुजरखेड़ा महू, अंकेश उर्फ गोलू पिता राजकमल वर्मा निवासी गुजरखेड़ा महू, दर्शन उर्फ चोटी पिता प्रकाश कटारिया निवासी पीठ रोड महू, निलेश उर्फ अट्टू पिता राजू वर्मा निवासी गुजरखेड़ा महू, मन्नू पिता कन्हैयालाल वर्मा निवासी गुजरखेड़ा महू, रोहित पिता बनवारीलाल वर्मा निवासी गुजरखेड़ा महू, राजेश पिता प्रेमकांत मेव निवासी मूसाखेडी इन्दौर, भूरा पिता सुन्दरलाल वर्मा निवासी गुजरखेड़ा महू एवं अन्य साथी के द्वारा एकमत एवं हथियारों से लैस होकर जान से मारने की नीयत से शिवेन्द्र विरेन्द्र, धर्मेन्द्र, कुलदीप के साथ गाली- गलौज व किमारपीट करते हुए चाकू व अन्य धारदार हथियारों से गम्भीर चोटें पहुंचाई। आरोपी लोकेश उर्फ राजा ने सुजीत के सीने में दाहिने तरफ चाकू मार दिया। गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसपर थाना किशनगंज पर आरोपियों के विरूद्ध प्रथम दृष्टया धारा 302,307,323,294,147,148,149 भादवि का अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध किये जाने के बाद आरोपी लोकेश पिता राजु वर्मा निवासी गुजरखेड़ा, रोहित पिता बनवारीलाल निवासी गुजरखेड़ा तथा राजेश पिता प्रेमकांत मेव निवासी मूसाखेड़ी इन्दौर को धर- दबोचा गया। अन्य आरोपी अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।