इंदौर : खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर आगामी 10 एवं 11 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुरहानपुर का दौरा करेंगे। वे इस दौरान मंडल कार्यालय के उद्घाटन करने के साथ युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, आम सभा के जरिए लोगों से संवाद करेंगे। पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे। समाज के गणमान्य लोगों से भेंट करेंगे और पार्टी के वरिष्ठ जनों से चर्चा करेंगे। उनके इस दो दिवसीय कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पूर्व विधायक व चुनाव प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा की मौजूदगी में बनाई गई। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, मंत्री इंदर सिंह परमार, संगठन जिला प्रभारी श्रीपाल सिंह गांधी एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर इस रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। इसके पूर्व स्थल निरीक्षण के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की गई थी।
बता दें की गोपी नेमा को खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बुरहानपुर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बुरहानपुर दौरे को दिया गया अंतिम रूप
Last Updated: October 10, 2021 " 02:30 am"
Facebook Comments