बुरहानपुर : खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के बुरहानपुर के चुनाव प्रभारी बनाए गए पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने विभिन्न ग्राम केंद्रों पर सम्मेलनों को संबोधित किया, लोगों के साथ संवाद साधा और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। संग्रामपुर, बमबाड़ा, तारा पार्टी, चिड़िया पानी, बड सिंगी, पिपरी, भंवासा, बख्तियारी आदि ग्राम केंद्रों में पहाड़ी, फालिया पर जाकर भी नेमा ने जनसंपर्क किया। भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, अर्चना चिटनीस, जिला अध्यक्ष मनोज दवे, चुनाव संचालक पूर्व महापौर अनिल भोसले, जिले के उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान सहित कई स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने भी विभिन्न स्थानों पर गोपी नेमा के साथ ग्रामीणों को संबोधित किया और संकल्प दिलाया कि हमारे क्षेत्र से हम भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाएंगे।
Facebook Comments