बेखौफ बदमाशों का शहर में तांडव जारी,फिर एक युवक की चाकू मारकर की गई हत्या
Last Updated: September 4, 2023 " 12:05 am"
तीन युवक घायल। क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद।
हत्यारों के सलमान लाला गैंग से जुड़े होने की बात आई सामने।
इंदौर : शहर में पुलिस भले ही आंकड़ों के जरिए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के दावे करे लेकिन बदमाशों में उसका कोई खौफ नजर नहीं आता। रविवार को पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कबूतरखाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि दोपहर में हुए विवाद के बाद हथियार बंद बदमाशो ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक का नाम शानू उर्फ रियाज होना बताया गया है। हमले में तीन युवक घायल हुए हैं। बताया जा रहा है की हमलावर सलमान लाला गैंग के थे।
क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद।
बताया जाता है कि मृतक व उसके साथियों का दोपहर में क्रिकेट खेलने के दौरान आरोपियों से विवाद हुआ था। उसी के चलते आरोपियों ने पहले हवाई फायर किया, बाद में चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी।
बता दें कि पुलिस पिछले 15 दिनो से गुंडा अभियान चला रही है।उसका दावा है कि इस दौरान तीन हजार से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, बावजूद इसके हत्याओं का बढ़ता ग्राफ कई सवाल खड़े कर रहा है। बीते छह माह में 35 से ज्यादा हत्याएं शहर में हो चुकी हैं।