बैतूल : बैंक आफ महाराष्ट्र के चर्चित गबन कांड के आरोपी तत्कालीन सहायक प्रबंधक विनय कुमार ओझा को मुलताई के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई है। सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से पहले उन्हें जेल वारंट पर जेल भेजा गया। इसके बाद उनके अधिवक्ता की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन पर सुनवाई की गई। आवेदन को स्वीकार कर उन्हें जमानत दे दी गई। उन पर सवा करोड़ के गबन मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है।विनय कुमार ओझा, पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता हैं।
वर्ष 2014 में बैंक आफ महाराष्ट्र में सवा करोड़ के गबन के मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी विनय कुमार ओझा आठ साल से फरार थे।