समय रहते बाहर निकल गए थे कार में सवार लोग।
भोपाल : बैतूल-इंदौर हाइवे पर बुधवार रात एक कार में अचानक आग लग गई। समय रहते इसमें सवार यात्री कार से बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना भडूस गांव के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजयग्राम से बैतूल निवासी महाले परिवार बैतूल वापस आ रहा था। इस परिवार की कार में गांव भडूस के पास अचानक इंजन से धुंआ निकलता दिखाई दिया। जिसे देखने के बाद चालक ने कार सड़क के किनारे खड़ी कर दी और कार में सवार परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल गए।
चालक बोनट खोलकर कुछ समझ पाता उससे पहले ही इंजन ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई।
Facebook Comments