बॉलीवुड में आपका हुनर और काबिलियत ही काम आती है

  
Last Updated:  April 22, 2025 " 08:22 pm"

पत्रकारों से चर्चा में बोले अभिनेता चंदन रॉय।

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया’ से मिली पहचान : अभिनेता चित्रांश राज।

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के फिल्म फेस्टिवल में बतौर मेहमान शिरकत करने आए थे दोनों कलाकार।

इंदौर : मुंबई में कोई लिंक या संपर्क काम नहीं करते, काम आता है तो सिर्फ आपका हुनर और काबिलियत। उसी के सहारे आप आगे बढ़ते हैं और अपनी जगह बना पाते हैं। ये कहना है अभिनेता चंदन रॉय का। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने इंदौर आए चंदन रॉय पत्रकारों से चर्चा से चर्चा कर रहे थे।

चंदन रॉय ने बताया कि वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। उनकी शिक्षा – दीक्षा वहीं हुई। जनसंचार में डिग्री लेने के बाद उन्होंने थिएटर का रुख किया और कई नाटकों में काम किया। बॉलीवुड में काम करने की हसरत उन्हें मुंबई खींच लाई। यहां कई प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन देने के बाद अमेजन प्राइम पर प्रसारित पंचायत वेब सीरीज से उनका स्क्रीन डेब्यू हुआ। इसका चौथा सीजन जुलाई में आने वाला है। इसके अलावा शहर लखोट, चूना, सनक और गुलमोहर में उन्होंने काम किया है। गुलमोहर में तो शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, मनोज वाजपेई और तलत अजीज जैसे कलाकारों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला। उनकी आनेवाली फिल्मों में गांधारी प्रमुख है, जिसमें वे निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। तापसी पन्नू इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा अनुराग कश्यप की लास्ट प्राइड, रिटायर्ड हर्ट और रोहन सिप्पी प्रोडक्शन की एक फिल्म में भी वे काम कर रहे हैं। बलराज साहनी, ओमपुरी, नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकारों से प्रभावित चंदन रॉय अपना अलग मुकाम बॉलीवुड में बनाना चाहते हैं और उसी दिशा में वे लगातार अग्रसर हैं।

इंदौर से ताल्लुक रखते हैं चित्रांश राज।

फिल्म फेस्टिवल में आए एक और अभिनेता चित्रांश राज ने भी पत्रकारों के साथ अपने फिल्मी सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि वे इंदौर से ही हैं। यहीं स्कूली शिक्षा ग्रहण की। बाद में माखनलाल चतुर्वेदी जनसंचार संस्थान से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में किया। फिल्मों में रुचि के चलते फिल्म निर्माण से जुड़ी बारीकियां सीखी।अपने साथियों के साथ कई शॉर्ट फिल्में बनाई, जो विभिन्न फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई। गोवा फिल्म फेस्टिवल में भी उनकी बनाई फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी। अभिनेता बनाने की चाह थी इसलिए मुंबई चला गया।

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया’ से मिली पहचान।

चित्रांश ने बताया कि शुरुआत में रिजेक्शन भी मिला पर उम्मीद नहीं छोड़ी। फिर एड फिल्में मिलने लगी तो उनमें काम किया। 2021 में पहला टीवी सीरियल मिला नीमा देनजोपा जो कलर्स चैनल पर प्रसारित हुआ।इसके बाद सिलसिला चल पड़ा। एक और सीरियल करने के साथ एक फिल्म भी की जिसका नाम था ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया।’ इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली।

चित्रांश राज ने बताया कि उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। एक वेब सीरीज भी वे कर रहे हैं।

दोनों अभिनेता चंदन रॉय और चित्रांश राज ने प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों से भी संवाद किया और जिस भी क्षेत्र में वे अपना करियर बनाना चाहते हैं, उसपर फोकस कर मेहनत करने की सलाह दी। प्रेस्टीज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट यूजी के निदेशक कर्नल रमन अय्यर भी इस दौरान मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *