ब्रिक्स सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर संत – महात्माओं ने किया महापौर का स्वागत

  
Last Updated:  November 1, 2024 " 07:04 pm"

आशीर्वाद देकर सनातन का प्रचार – प्रसार करते रहने का किया आग्रह।

सनातन धर्म के लिए काम करते रहने का किया आग्रह।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बुधवार को बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर आयोजित एक गरिमामय समारोह में ब्रिक्स देशों के दुबई में हुए सम्मेलन के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर शहर के संतों, विद्वानों एवं महामंडलेश्वरों ने स्वागत कर अपने अपने आशीर्वाद से नवाजा। महापौर ने इस यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात, रूस, चीन, ब्राजील, इजिप्ट, ईथोपिया, ईरान, साउथ अफ्रीका सहित अनेक देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्हें सम्मेलन की महत्वपूर्ण समिति का को-चेयरमैन भी बनाया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित महामंडलेश्वरों ने महापौर से आग्रह किया कि वे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार एवं मजबूती के लिए अपने प्रयास जारी रखें।

कार्यक्रम संयोजक हरि अग्रवाल एवं भावेश दवे ने बताया कि अखंड धाम आश्रम पर संपन्न हुए इस समारोह में महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप,हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज, पं. पवनदास महाराज, पंचकुइया राम मंदिर के महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज, गजासीन शनिधाम के महामंडलेश्वर स्वामी दादू महाराज, सदगुरू अण्णा महाराज, स्वामी अक्षतोनंद महाराज, महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा, बाबा साहेब तराणेकर, विवेक गुरू, पं. अशोक भट्ट, पं. दीपेश प्यास, इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, स्वामी जानकी वल्लभ दास एवं स्वामी राजानंद सहित शहर के अनेक प्रमुख संत, विद्वान एवं महामंडलेश्वर उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों एवं अन्य राजनेताओं ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, अभिषेक शर्मा बबलू, अश्विनी शुक्ला, समाजसेवी किशोर गोयल, सचिन सांखला एवं अशोक गोयल ने भी महापौर का स्वागत कर उन्हें दीपावली की बधाई एवं ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व का मौका मिलने पर शुभकामनाएं दी।

महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है। यहां उपस्थित संतों के आशीर्वाद से मुझे निरंतर सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती रहेगी। संचालन हरि अग्रवाल ने किया और आभार भावेश दवे ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *