अग्रिम कर जमा करने का 30 जून को अंतिम मौका

  
Last Updated:  June 30, 2023 " 03:01 pm"

शुक्रवार को देर तक खुले रहेंगे कैश काउंटर।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि अग्रिम कर जमा करने का 30 जून अंतिम दिन है। 30 जून तक अग्रिम कर जमा करने पर दी जा ही छूट व ईनामी योजना अंतर्गत अग्रिम संपतिकर जमा करने पर 6.25 प्रतिशत तथा अग्रिम जलकर जमा करने पर 6 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।अग्रिम कर जमा करने का अंतिम दिन होने से देर तक नगर निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय पर राजस्व विभाग के कैश काउंटर करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेंगे करदाता अपने कर की राशि जमा करा सकते हैं।

महापौर भार्गव एवं निगम आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा अग्रिम कर भुगतान को ध्यान में रखते हुए, नागरिको की सुविधा के लिए निगम के समस्त जोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय के केश काउण्टर प्रातः 9:00 बजे से खुले रखने के साथ ही करदाताओं के लिए बैठक एवं पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

अग्रिम संपतिकर व जलकर जमा करने वाले करदाताओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक इनाम भी दिये जाएंगे।

अग्रिम संपत्ति कर दाता हेतु पुरस्कार :-

प्रथम पुरस्कार
01 इलेक्ट्रॉनिक कार

द्वितीय पुरस्कार
03 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

तृतीय पुरस्कार
05 एलईडी टीवी

प्रत्येक जोन पर 5-5 मिक्सर सहित कुल 95 सांत्वना पुरस्कार।

अग्रिम जलकर दाताओं के लिए पुरस्कार।

प्रथम पुरस्कार
01 इलेक्ट्रिक स्कूटर ।

द्वितीय पुरस्कार
02 एलईडी टीवी

तृतीय पुरस्कार ;-
02 वाशिंग मशीन।

प्रत्येक जोन पर 3-3 मिक्सर सहित कुल 57 सांत्वना पुरस्कार।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के अग्रिम करदाताओं से अपील की है कि वह अपने अग्रिम कर का भुगतान कर,छूट के साथ ही आकर्षक इनामी योजना का लाभ प्राप्त कर शहर के विकास में सहयोग करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *