इंदौर : इंदौर जिले में ब्लैक फंगस बीमारी के मरीजों के उपचार के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मरीजों का उपचार एम वाय अस्पताल सहित अनेक प्राइवेट अस्पतालों में भी किया जा रहा है। दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार में लगने वाले आवश्यक इंजेक्शन के 200 वाइल इंदौर को प्राप्त हुए हैं।
यह जानकारी संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा द्वारा आहूत की गई समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में ब्लैक फंगस उपचार के इंजेक्शन वितरण के प्रभारी अधिकारी तथा अपर कलेक्टर रोहन सक्सेना, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रमुख रूप से दवाइयों/इंजेक्शन की मांग, इनकी उपलब्धता तथा वितरण व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में डॉ. शर्मा ने बताया कि एम वाय अस्पताल तथा इससे संबंधित अस्पतालों में 73 मरीजों का उपचार चल रहा है। उनके लिए आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी आवश्यक दवाइयां/इंजेक्शन राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य शासन ने वितरण के लिए 200 वायल आवश्यक दवाइयों के दिए हैं। उक्त दवाइयां मरीजों को संबंधित अस्पताल से डॉक्टरों द्वारा रेफर करने के आधार पर दी जाएगी। इसके लिए रेफर पर्ची संबंधित डॉक्टर अपने अस्पताल के प्रमुख को देंगे। यह पर्ची मेडिकल कॉलेज के डीन को दी जाएगी। डीन ने तीन विशेषज्ञों की कमेटी गठित की है। यह कमेटी अनुमोदन करेगी कि किस मरीज को यह दवाइयां उपलब्ध कराई जाना है।
ब्लैक फंगस के मरीजों का किया जा रहा समुचित इलाज, जरूरी इंजेक्शन के मिले 200 वायल
Last Updated: May 19, 2021 " 03:22 pm"
Facebook Comments