इंदौर : जिला प्रशासन द्वारा शहर से भानगढ़ गांव को जोड़ने वाली सड़क को बन्द कर दिया है। ट्रीटमेंट प्लांट से लगे खान नदी के पुल से सड़क बंद कर दी गई है। शहरी लोगों का आवागमन गांव में रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है पर इससे कई परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
दूध, घरेलू गैस की आपूर्ति होगी प्रभावित।
भानगढ़ के निवासियों का कहना है कि तिरुमला प्राइम सिटी के अलावा गांव से दूध भी सुखलिया हीरानगर, श्यामनगर, अभिनंदन नगर जैसी कॉलोनियों में बंटता है। इसके अलावा इसी रोड़ पर गैस गोडाउन भी है। ऐसी स्थिति में गैस डिलीवरी भी प्रभावित होगी। प्रशासन को इन सब पर भी ध्यान देते हुए बेरिकेटिंग हटा लेना चाहिए। ताकि आम जनता को परेशान न होना पड़े।
Facebook Comments