इंदौर : कोरोना संक्रमण आम लोगों के लिए आपदा का सबब बन गया हो पर निजी अस्पताल व लैब के लिए यह आपदा लूट- खसोट का अवसर बन गई है। बेड व आईसीयू के साथ दवाई और जांचों के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इस बारे में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदेश सरकार नींद से जागी है। उसने कोरोना से जुड़ी जांचों का अधिकतम शुल्क तय कर दिया है, याने इससे अधिक शुल्क अब निजी अस्पताल व लैब संचालक नहीं ले सकेंगे।
जांच को लेकर जो शुल्क तय किए गए हैं वो इस प्रकार हैं।
- RTPCR 700 रुपये
- रेपिड एन्टीजन टेस्ट 300 रुपये।
- सी.टी. स्केन 3 हजार रुपये।
4 .ए.बी.जी. टेस्ट 600 रुपये।
5 डी- डाइमर टेस्ट 500 रुपये।
- प्रो कैल्सीटोनिन टेस्ट 1 हजार रुपये।
- सी.आर.पी. टेस्ट 200 रुपये।
8 .सीरम फैरिटिन टेस्ट 180 रुपये।
9 आई.एल. – 6 टेस्ट 1 हजार रुपये।
Facebook Comments