इंदौर : भूमाफिया राजकुमार कुरील के सहयोगी समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला को चंदन नगर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एनएसए) के तहत निरूद्ध कर दिया है। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने भूमाफिया राजकुमार कुरील के साथ मिलकर प्लाटों की हेराफेरी की थी। बदमाश समीर के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास सहित 8 अपराध दर्ज हैं, वहीं शादाब चंदनवाला के विरूद्ध धोखाधड़ी सहित आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।
थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर ने बताया कि
बदमाश समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला , भूमाफिया राजकुमार कुरील के साथ मिलकर चंदन क्षेत्र में भोलेभाले लोगों के साथ प्लाट की हेराफेरी कर पैसे ऐंठते एवं फर्जी तरीके से नोटरी बनाकर प्लाट बेचते थे। बदमाश समीर के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद भी इसकी आपराधिक गतिविधियों में कमीं नहीं आई। वह राजकुमार कुरील व सहयोगी शादाब के साथ मिलकर अवैध कार्यों में लिप्त रहा । अतः थाना चंदन नगर पुलिस ने भूमाफिया राजकुमार कुरील, बदमाश समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला के विरुद्ध प्लाटों की हेराफेरी व फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया व समीर उर्फ चिकना तथा शादाब चंदनवाला के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रासुका की कार्रवाई हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी इन्दौर भेजा था, जिस पर से रासुका के तहत निरुद्ध करने संबंधी आदेश पारित किया गया। दोनों ही बदमाशों को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल इंदौर में भेज दिया गया है।
भूमाफिया कुरील के सहयोगी दो बदमाशों को रासुका में किया गया निरुद्ध
Last Updated: February 28, 2021 " 02:09 pm"
Facebook Comments