इंदौर : माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत जिला प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भगोड़े भूमाफिया दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा के कब्जे की न्याय नगर गृह निर्माण संस्था की 29. 50 एकड़ बेशकीमती जमीन सरकारी घोषित कर दी। सीलिंग एक्ट के तहत मुक्त की गई यह जमीन न्याय नगर गृह निर्माण संस्था के सदस्यों की आवास समस्या हल करने के लिए लिए शासन ने शर्तों के साथ विमुक्त की थी, जिसे बाद में धोखाधड़ी करते हुए त्रिशला गृह निर्माण में शामिल कर लिया गया। बाजार मूल्य के हिसाब से यह जमीन लगभग 1 हजार करोड रुपए मूल्य की है। शासन से विमुक्ति की शर्तों का उल्लंघन कर इस जमीन का दुरुपयोग किए जाने पर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार जुनी इंदौर रितेश व्यास ने इस जमीन का कब्जा लेने और भूमाफिया दीपक मद्दा व अन्य के खिलाफ खजराना थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा दी। बता दें कि भू माफिया मद्दा पर पहले से ही आधा दर्जन एफआईआर खजराना और एलआईजी थाने में दर्ज हैं।
भूमाफिया दीपक मद्दा के कब्जे की 1 हजार करोड़ रुपए मूल्य की जमीन सरकारी घोषित
Last Updated: October 19, 2021 " 03:31 pm"
Facebook Comments