इंदौर : करीब 20 करोड़ की लागत से शहर के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मन्दिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। बुधवार को महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद गिरिजी के सान्निध्य में भूमिपूजन कर जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत की गई। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व सांसद सुमित्रा ताई महाजन, बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोपी नेमा और शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल इस दौरान अतिथि के बतौर मौजूद रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नीना- विनोद अग्रवाल ने भूमिपूजन की विधि सम्पन्न की। अतिथियों ने जेसीबी का पूजन और गैती चलाकर नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मंत्री श्री वर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से मन्दिर के नवनिर्माण में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अन्य अतिथियों ने भी अन्नपूर्णा मन्दिर को जनता की आस्था का केंद्र बताते हुए जीर्णोद्धार में अपनी ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी ने मंदिर के नव निर्माण को लेकर एक समिति के गठन का भी ऐलान किया। इसमें विनोद अग्रवाल अध्यक्ष, दिनेश मित्तल उपाध्यक्ष, सुनील गुप्ता महामंत्री और श्याम सिंघल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
7 फरवरी को मन्दिर स्थल पर शिलापूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। 9 यजमान विधिविधान के साथ शिलापूजन कर मन्दिर के गर्भगृह के निर्माण का शुभारम्भ करेंगे। नव निर्माण में मकराना मार्बल का उपयोग किया जाएगा।
भूमिपूजन के साथ हुआ अन्नपूर्णा मन्दिर के नवनिर्माण का शुभारंभ, 20 करोड़ आएगी लागत
Last Updated: January 29, 2020 " 03:24 pm"
Facebook Comments